परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा अली मर्दनपुर गांव में दबंगों द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर पीड़ित महिला समेत उसके दो पुत्रों को घर में घुस लाठी-डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया। इसके बाद दबंगों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर दिया है। दबंगों की पिटाई से पीड़ित महिला एवं उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आनन-फानन में सभी को घायलों के परिजनों इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पीड़ित महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। घायलों में उक्त गांव के मो. नूरहसन की पत्नी हमीदा परवीन तथा पुत्रों में आशिफ रजा एवं आरिफ रजा शामिल हैं। घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि गांव के बाबर अली हमसे आए दिन अश्लील हरकत करते आ रहा था जिसका विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जता था। इस बात की भनक जब मेरे पुत्रों क्रमश: आशिफ रजा एवं आरिफ रजा को लगी तो घटना के बारे में बाबर अली से पूछने गए इसपर बाबर अली मेरे पुत्रों उलझ गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। उसके बाद बाबर अली ने एक सोची समझी साजिश के तहत अपने अन्य साथियों के साथ घर में प्रवेश कर मेरे पुत्रों की पिटाई करने लगा। बीच बचाव करने पहुंची तो मुझे भी उक्त लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर भाग निकले। उधर घटना को लेकर स्थानीय थाना में पीड़िता द्वारा एक लिखित शिकायत की गई कि जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। दर्ज प्राथमिकी में गांव के बाबर अली, असलम अली, शहबाज अली,हुसैन राज, हिरण अली, गुफरान अली को आरोपित किया गया है। वहीं उक्त घटना के बाद से पीड़िता के पूरा परिवार दहशत में है। पीडिता ने इस मामले में एसपी नवीनचंद्र झा को भी आवेदन दिया है। दूसरी तरफ पीड़िता हमीदा परवीन ने कहा कि गांव के असलम मियां का दामाद अहमद रजा उर्फ मोती ने दरवाजे पर आकर धमकी दे रहा है। मुकदमा नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की बात कह रहा है। इधर असलम मियां के दामाद अहमद रजा उर्फ मोती द्वारा धमकी मिलने पर पीडिता के घर वाले और दहशत में आ गए हैं।अहमद रजा उर्फ मोती सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसही गांव का रहने वाला है। पीडिता ने एसपी के अलावा सारण के एसपी हरिकिशोर राय को भी एक लिखित आवेदन सौंपी है। इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अश्लील हरकत के बारे में पूछने पर दबंगों ने की पिटाई, तीन घायल
विज्ञापन