परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी पूर्वी हरिजन टोली निवासी आंगनबाड़ी सहायिका उमरावती देवी ने हाल ही में ओमान से लौटे देवरिया गांव निवासी कयूम अंसारी के पुत्र असगर अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की आवेदन दिया हैं। आंगनबाड़ी सहायिका ने दिए हुए आवेदन में कहा है कि 11 अप्रैल को रात्रि करीब 8:00 बजे अपने परिवार के साथ दरवाजे पर थी तभी उनके पड़ोसी अमरनाथ राम उर्फ मुन्ना राम के घर पर देवरिया निवासी असगर अंसारी जो कि ओमान से हाल ही में लौटा हैं। वे सभी उनके यहां बैठकर शराब पी रहे थे। गांव में पड़ोसी के यहां प्रत्येक दिन उसके घर आकर शराब पीने के कारण कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को देखते हुए आंगनबाड़ी सहायिका उमरावती देवी के द्वारा इसका विरोध किया । इस विरोध के कारण देवरिया गांव निवासी असगर अंसारी ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद पिस्तौल निकालकर डराने धमकाने लगा। शोरगुल की आवाज सुनकर गांव के लोगों को आते देख आरोपी भाग निकला। पीड़िता ने कहा है कि प्रत्येक दिन आरोपी उनको फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा हैं साक्ष्य के तौर पर आवाज़ का रेकॉर्डडिंग उनके पास हैं। आवेदिका ने थानाध्यक्ष से आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।महाराजगंज थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पुराना मामला हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
सिवान में शराब पीने से मना करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी
विज्ञापन