दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी वापस लेने को धमकाया

0
dowry

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर किए गए दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी को वापस लेने का दबाव बनाए जाने की शिकायत आरक्षी अधीक्षक से की है।उसने कहा है कि ससुराल पक्ष इस प्राथमिकी को वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं और धमका रहे हैं। उसने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का अनुरोध किया है। बता दें कि नई बाजार के रामाधार यादव ने अपनी पुत्री जयमाला की शादी 2012 में गोपालगंज के भोरे थाना के निवासी अखिलेश यादव की थी। बाद में वह अपने पति के साथ गोरखपुर के शाहगंज में रह रही थी। इसी दौरान गोरखपुर में दो कट्ठा जमीन और कार की मांग बतौर दहेज ससुराल पक्ष से की जाने लगी। मांग पूरी नहीं किए जाने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इससे तंग आकर उसने ससुराल वालों के विरुद्ध मैरवा थाना में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करा दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali