सीवान में एसबीआई के सीएसपी शाखा से हथियार के बल पर साढ़े तीन लाख की लूट

0
  • तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर लूट ली रुपये
  • जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी शाखा में हुई लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी शाखा में सोमवार की दोपहर बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर साढ़े तीन लाख की रकम की लूट कर ली है। दिनदहाड़े सीएससी केंद्र में लूट की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में पहुंचे नकाबपोश हथियार लैस अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। सीएससी केंद्र पहुंचते ही बेखौफ अपराधियों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर दहशत का माहौल कायम हो गया। सीएसपी केंद्र पर पैसा की निकासी करने पहुंचे उपभोक्ता इधर उधर भाग खड़े हुए। वहीं घटना के बाद जाते समय अपराधियों ने सीएसपी केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क भी उखाड़ ले गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 06 07 at 1.38.48 PM 1

दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने की हवाई फायरिंग

हथियार से लैस होकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने सीएसपी केंद्र पहुंचे लुटेरों में चार लुटेरे सीएसपी केंद्र के बाहर थे। जबकि दो लूटेरों ने कैश लूट की घटना को अंजाम दिया। सीएसपी केंद्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ लुटेरे हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले। वही बहादुरपुर में लूटपाट की वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जामो थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। गौरतलब है कि सीवान जिला में इन दिनों क्राइम रेट काफी हाई है। पिछले 2 माह की अगर बात कर ले तो तकरीबन आधा दर्जन मामले लूट के ही है। इधर घटना के बाद महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार मौके पर मामले की तफ्तीश में जुट गए है।