परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनवारा में कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला करने और राइफल का बट तोड़ने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसमें बभनवारा दलित टोला के ललन राम के पुत्र रामू कुमार व हरिलाल राम के पुत्र विपिन कुमार और भगवानपुर थाने के दिलशाद पुर निवासी मुंशी राम के पुत्र शैलेश राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि एएसआई राजकुमार कश्यप ने चार सिपाही के साथ दंगे के आरोपी को गिरफ्तार करने गए हुए थे, जहां दंगे के आरोपी बभनवारा दलित बस्ती निवासी राजवंशी राम के पुत्र हरिलाल राम सहित अन्य को गिरफ्तार कर अपनी गाड़ी में बैठा ही रही थी कि ग्रामीण ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया और अचानक टूट पड़े। पुलिस पर जानलेवा हमला बोल दिया गया और वारंटी को भी गाड़ी से उतार लिया। ग्रामीणों के हमले से एक सिपाही का रायफल के बट को तोड़ दिया। इस हमले में एएसआई राजकुमार कश्यप, सिपाही अमरनाथ सिंह, सिपाही रमेश सिंह,अर्जुन सिंह घायल हो गए। किसी तरह गाड़ी से भाग कर अपनी जान बचाई।
सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया। इधर, राजकुमार कश्यप ने थाने में आवेदन देकर दर्जनभर लोगों को नामजद किया है। 20 अज्ञात भी शामिल हैं। हालांकि, पुलिस पर ग्रामीणों के हमला के बारे में दलित बस्ती के लोगों ने बताया कि सभी वारंटी ने कोर्ट से जमानत ले ली थी। पुलिस जबरदस्ती गिरफ्तार करने आई थी। थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नामजद सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है , सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।