नौतन में 20 हजार के इनामी सहित शराब के साथ तीन गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: नौतन पुलिस ने शुक्रवार को नौतन थाना क्षेत्र के शाहपुर नहर पुल के समीप वाहन जांच के दौरान 20 हजार के इनामी वारंटी सहित तीन को 24 लीटर देशी शराब व एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को शाहपुर नहर पुल के समीप वाहन जांच हो रही थी। तभी उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे तीन लोगों की तलाशी ली गई। जांच के दौरान तीनों लोगों के पास से 24 लीटर देशी शराब व एक चोरी की बाइक बरामद की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तार धंधेबाजों में थाना क्षेत्र के तिलमापुर गांव निवासी जयराम यादव का पुत्र पप्पू यादव, खलवां गांव निवासी उग्रसेन राय का पुत्र अजय राय तथा विशुनदेव साहनी का पुत्र प्रदीप साहनी शामिल हैं। वहीं पूछताछ के दौरान पता चला कि पप्पू यादव के विरुद्ध, मैरवा, नौतन, धनौती ओपी ,  बनकटा तथा खामपार सहित विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं । बताया कि खामपार पुलिस द्वारा 2018 हुए लूट व एक और अन्य मामले में फरार पर पप्पू यादव पर 20 हजार रुपया का इनाम घोषित किया गया था। नौतन पुलिस ने गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया गया।