पटना: बिहार के तीन प्रखंड विकास पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है . डीएम की अनुशंसा पर ग्रामीण विकास विभाग ने तीनों बीडीओ पर एक्शन लिया है. ग्रामीण विकास विभाग ने जिन पर कार्रवाई की है उनमें मीनापुर के तत्कालीन और वर्तमान में डुमरा सीतामढ़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, मीनापुर के तत्कालीन व गोराडीह भागलपुर के बीडीओ संजय कुमार सिन्हा और मझौलिया के बीडीओ चंदन कुमार शामिल हैं।
इन तीनों बीडीओ पर काम में लापरवाही, आवास योजना में पैसे का भुगतान नहीं करने, जन शिकायतों का स-समय जांच नहीं करने, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना समेत कई अन्य आरोप थे. संबंधित जिलों के डीएम ने इनके खिलाफ पुख्ता प्रमाण के साथ ग्रामीण विकास विभाग में रिपोर्ट किया था. डीएम की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद ग्रामीण विकास विभाग ने कार्रवाई की है।
बीडीओ अमरेंद्र कुमार के खिलाफ 3 वेतन वृद्धि अवरूद्ध करने का दंड अधिरोपित किया गया है. वहीं संजय कुमार सिन्हा के खिलाफ 2 वेतन वृद्धि और अवरूद्ध करने तथा निंदन का दंड दिया गया है। जबकि चंदन कुमार के खिलाफ एक वेतन वृद्धि और अवरूद्ध करने का दंड दिया गया है।