परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना के कौसड़ गांव के बगीचा में बुधवार की रात यादव टोला में हुई भीषण अगलगी में एक वृद्ध सहित तीन मवेशी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस अगलगी में आठ झोपड़ीनुमा घर भी जलकर राख हो गए। जिसमें रखे कपड़ा, अनाज, नकद पचास हजार रुपये सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। घायल नंदजी यादव (60) को परिजनों द्वारा स्थानीय रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर में भर्ती कराया गया, जबकि झुलसे मवेशियों को पशु चिकित्सक कमलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाज किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नंदजी यादव की झोपड़ी में बुधवार की रात अचानक आग लग गई । आग की लपटों को देख लोग कुछ समझ पाते कि आग ने बचनदेव यादव, रामबचन यादव की झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। इसी बीच नंदजी यादव अपने मवेशियों को बचाने के क्रम में झुलस कर घायल हो गए। नंदजी के परिजनों ने बताया कि इनके द्वारा चार पांच दिन पूर्व पचास हजार रुपया में मवेशी बेचकर पुनः मवेशी खरीदने के लिए रुपये घर में रखे हुए थे। वो भी जल गए। आग पर काबू पाने के लिए झोपड़ी के कुछ दूरी पर पंप को चला कर आग पर काबू पाया गया। इस आगलगी में नंदजी यादव की चार झोपड़िया, तीन मवेशी एवं आठ क्विंटल अनाज की क्षति हुई है। वहीं रामबचन यादव की दो एवं बचनदेव यादव की दो झोपड़ियां जल कर राख हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर हल्का कर्मचारी ने पहुंच कर घटना की जांच की। इस संबंध में सीओ सुगाली सेठ ने बताया कि अग्नि पीड़ितों को तत्काल सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी।अग्नि पीड़ित को विधायक ने दी सहायता :अगलगी की खबर मिलते ही रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव एवं जकारिया एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर के सचिव, राजद नेता हामिद रजा खान उर्फ डब्ल्यू खान ने संयुक्त रूप से अग्निपीड़ितों को नकद राशि सहित राहत सामग्री प्रदान किया,
अगलगी में आठ झोपड़ियां जलकर राख, वृद्ध सहित तीन मवेशी झुलसे
विज्ञापन