✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बड़हरिया थाना क्षेत्र के मार्बल शोरूम एवं कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मंगाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, तीन गोली,घटना में प्रयुक्त एक बाइक एवं तीन मोबाइल को बरामद कर लिया। मामले में रविवार को प्रेसवार्ता कर एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बड़हरिया-मीरगंज मुख्य सड़क पर खानपुर मोड़ के समीप टाइल्स एवं मार्बल व्यवसायी धर्मनाथ सिंह के मोबाइल पर फोन कर रंगदारी के रूप में 25 लाख रुपये की मांग की गई थी।
15 अक्टूबर की शाम दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने 25 लाख रंगदारी देने से इन्कार करने पर शोरूम पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की थी। वहीं 17 अक्टूबर को बड़हरिया थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यवसायी मोहन प्रसाद गुप्ता के मोबाइल पर फोन कर दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी।उक्त दर्ज कांडों के उद्भेदन एवं बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान एवं साक्ष्यों के आधार पर विशेष कार्य बल के मदद से कांड का उद्भेदन करते हुए संलिप्त तीन बदमाशों को अवैध हथियार एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार माधोपुर निवासी संदीप कुमार गिरि, विकास कुमार गिरि एवं आकाश कुमार गिरि है।