परवेज अख्तर/सिवान :- भाकपा माले के द्वारा तीन दिवसीय एकजुटता और जनदावेदारी अभियान की शुरूआत की गयी. भाकपा माले के जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि भाजपा-जदयू संरक्षित व हिन्दू वाहनी के गुंडागर्दी और दलितों वंचितों पर लगातार बढ़ते हमले के खिलाफ भाकपा माले कार्यालय सहित दरौली, गुठनी, आंदर, मैरवा, नौतन, जीरादेई, रघुनाथपुर, हुसैनगंज, हसनपुरा, सिसवन, दरौंदा, पचरुखी, गोरेयाकोठी व बड़हरिया प्रखंड में विरोध किया गया. केंद्र में भाजपा व बिहार में डबल इंजन के सरकार जब से चल रहा है तब से समाती अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.
मैरवा के जिला पार्षद उपेंद्र साह, सत्येंद्र चौहान व आईसा नेता राजू राम पर यहां के हिन्दू युवा वाहनी के द्वरा हमला किया गया. नौतन के जिला पार्षद सोहिला गुप्ता पर खालवा के सामन्तो द्वरा हमला किया गया. इस तरीके से प्रतिदिन घटनाएं घटती है, लेकिन ये भाजपा जदयू के सरकार कान में ठेपी लगाई हुई है और उनके सरक्षित लोगों के द्वारा ऐसी घटना किया जाता है. इस लिए हम इस विरोध दिवस से मांग करते है कि सरकार सामंती अपराधियों को संरक्षण देना बंद करे नहीं तो हम लोगों ने इसके खिलाफ तीन दिन के आगे भी जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे.
पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू के सरकार विकास की ढोल बजा रही है, लेकिन इस कोरोना महामारी में सरकार फेल साबित हो रही है. इस विरोध दिवस के माध्यम से मांग करते है कि कोरोना जैसे महामारी में जानता और डॉक्टर की सुरक्षा की गरंटी करो, सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग को अविलम्ब ठीक कराए व बिहार में बढ़ते अपराध पर रोक लगे. ऐसा नहीं होने पर भाकपा माले ने एक बड़ा आंदोलन करेगा. मौके पर प्रदीप कुशवाहा आदि मौजूद रहे.