छपरा: मछली खाने के बाद पिता-पुत्र सहित परिवार के तीन सदस्‍यों की मौत

0

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सदवारा गांव में मंगलवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आपको बता दें कि सोमवार की रात को मछली खाकर सोए एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पिता-पुत्र और भतीजा शामिल है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घर में रात के वक्त मछली बनी थी। खाना खाने के बाद परिवार के लोग सोने चले गए लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिवार के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते तब तक दो की मौत हो गई। गंभीर रूप से बीमार घर से मुखिया को आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार की सुबह उनकी भी मौत हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गंभीर रूप से बीमार बच्चे का चल रहा इलाज

वहीं दो बीमारों को तुरंत पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. तबीयत में सुधार नहीं होने की वजह से आज सुबह एक ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. वहीं एक बच्चे का इलाज अभी भी चल रहा है. बच्चे की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है.इस घटना के बाद मछली में जहर होने का शक जताया जा रहा है.

मछली खाने के बाद 3 लोगों की मौत

हो सकता है कि परिवार ने डिनर में जो मछली खाई थी वह जहरीली हो. इसी वजह से पूरा परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया. आज सुबह हुई इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. सिर्फ मछली खाने की वजह से एक परिवार ने अपने तीन सदस्यों को खो दिया. तीनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी. फिलहाल को मछली जहरीली होने की वजह से मौत का शक जताया जा रहा है। वही घटना की जानकारी मिलने पर सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर अमनौर मंडक अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति राकेश कुमार सिंह, युवा मोर्चा के धनंजय चतुर्वेदी, अजय गिरी एवं विनोद राय ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर शोक जताया और पुलिस पदाधिकारियों से पीड़ित परिवार को मदद व सुविधा के लिए बात किया। वहीं छपरा में पोस्टमार्टम प्रक्रिया में मदद कराया। घटना को लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दुःख प्रकट किया।