परवेज अख्तर/सीवान : मंडल कारा में रविवार की सुबह डीएम रंजिता और एसपी नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल जिला मुख्यालय के पांच थाना सहित अन्य प्रखंडों के थानाध्यक्षों संग छापेमारी की गई। छापेमारी सुबह 10 से शुरू हुई। छापेमारी की सूचना पर जेल प्रशासन सहित बंदियों में हड़कंप मच गया। वहीं मंडल कारा में भारी मात्रा में पुलिस बलों को देख बंदियों से मिलने आए परिजनों में भी दहशत देखने को मिली। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई। लगभग तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में 4 कीमती ब्रांड की घड़ी, 1 चाकू, रेजर, भारी मात्रा में तंबाकू, मोबाइल चार्जर, 3 डिब्बा सिगरेट, खाना बनाने के बर्तन समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान मंडल कारा के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था। इसके बाद डीएम, एसपी व अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में हर वार्ड को सघनता पूर्वक तलाशी ली गई। छापेमारी के बाद डीएम ने जेल अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया। मंडल कारा में सामान बरामदगी के बाद जेल अधीक्षक के बयान पर मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज की गई। छापामारी में एसडीएम अमन समीर, सिविल सर्जन शिवचंद्र झा सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद थे।
क्या कहते हैं अधिकारी
मंडल कारा में औचक छापामारी किया गया। इस दौरान विभिन्न वार्डों से अवैध सामान सहित आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया छापेमारी में चार घड़ी, एक चाकू, खैनी वार्ड के बाहर से फैक हुआ था जिसे बरामद किया गया। वहीं यहां तैनात सभी को परीक्षण दिया जाएगा कि कोई भी सामान चोरी से नहीं जा सके।