परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसरांव गांव के मरछिया टोला स्थित धमई नदी के किनारे सोमवार की शाम ईंटकरण पर बोरा में मिले शव के अवशेष को पुलिस ने जांच के लिए फोरेसिंक विभाग भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ शाम में अवशेष लेकर लौट रही पुलिस की टीम पर शरारती तत्वों द्वारा किए गए पथराव के मामले में एसडीपीओ के निर्देश पर थानाध्यक्ष के बयान पर करीब 300 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर हमलवारों को नामजद करेगी। जिस समय हंगामा हो रहा था उसी दौरान पुलिस जवान मोबाइल पर शरारती तत्वों की वीडियो भी मोबाइल पर बना रहे थे। बता दें कि 32 दिन पूर्व अपहृत हुए मासूम आदित्य के शव का अवशेष एक बोरा में सोमवार की शाम बरामद किया गया। इसके बाद आक्रोशितों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा खोजी कुत्ते से जांच कराने की मांग की। जांच के बाद देर शाम लौटने के क्रम में पुलिस की टीम पर पथराव कर पुलिस की कई गाड़ियों के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
पुलिस पर हमला करने के आरोप में तीन सौ अज्ञात पर प्राथमिकी
विज्ञापन