परवेज अख्तर/सिवान: जिले के 24 घंटे में विभिन्न जगहों पर को हुई अलग-अलग घटना में 24 घंटे अंदर मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतकों की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी बृजकिशोर सिंह, रघुनाथपुर के कौसड़ निवासी राकेश यादव की पुत्री रिद्धि कुमारी के रूप में हुई है जबकि एक की पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हो सकी है।बताया जाता है कि पहली घटना जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर स्कूल के समीप सोमवार को बस की चपेट में आने से बाइक चालक जलालपुर निवासी बृजकिशोर सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि बृजकिशोर सिंह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे तभी माधोपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समीप सड़क पर तेज रफ्तार से सिवान से पटना की ओर जा रही बस ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। घटना के बाद चालक बस लेकर भागने में सफल रहा।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली घायल को बेहोशी हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कौसड़ गांव में रविवार की रात सर्पदंश से एक मासूम की मौत हो गई। मृतका की पहचान कौसड़ निवासी राकेश यादव की पुत्री रिद्धि कुमारी के रूप में हुई है। स्वजनों के अनुसार रिद्धि रविवार की रात घर में सो रही थी तभी उसे सर्प ने दंश लिया। स्वजन उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत रिद्धि कक्षा दो की छात्रा थी। इधर मैरवा-भटनी सिवान रेलखंड पर मैरवा के बड़गांव आइटीआइ कालेज के निकट रविवार की रात रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव देखा गया। मैरवा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताते हैं कि युवक की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।