✍️परवेज अख्तर/सिवान:
जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के दो जगहों पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो सहोदर भाई समेत तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरारी नोनिया टोला निवासी पानदेव महतो के पुत्र धर्मेंद्र महतो और जितेंद्र महतो तथा तीसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा निवासी दीनदयाल राम के पुत्र सुजीत कुमार राम शामिल हैं, जबकि घायल की पहचान मौजा टड़वा निवासी कन्हैया राम के पुत्र विश्राम राम में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दी है। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा निवासी दीनदयाल राम के पुत्र सुजीत कुमार राम तथा कन्हैया राम के पुत्र विश्राम राम बाइक पर सवार शनिवार की दोपहर छठियार कार्यक्रम में शामिल होने मशरख जा रहे थे। तभी जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर स्थित जीन बाबा के समीप एनएच 227 ए पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाई जहां चिकित्सकों ने सुजीत कुमार रामम को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुजीत की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना शुक्रवार की देर शाम तरवारा स्थित मजहरुल हक कालेज के समीप एनएच 227 ए हुई। जहां अज्ञात वाहन की चपेट से आने से बाइक सवार दो सहोदर भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरारी नोनिया टोला निवासी पान महतो के पुत्र धर्मेंद्र महतो एवं जितेंद्र महतो के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों भाई एक बाइक पर सवार होकर माधवापुर स्थित अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी एनएच 227 ए पर मजहरुल हक कालेज के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया।
धर्मेंद्र व जितेंद्र की मां ने कराई प्राथमिकी
जीबी नगर के तरवारा मजहरुल हक कालेज कालेज के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में मौत के शिकार हुए गोरेयाकोठी के सरारी नािनिया टोला निवासी मृतक धर्मेंद्र महतो एवं जितेंद्र महताे की मां इंदु कुंवर ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र धर्मेंद्र महतो तथा जितेंद्र महतो दोनों बाइक से घर से रिश्तेदारी में माधवापुर गांव जा रहे थे तभी तेज गति और लापरवाही से अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया इससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना दो बाइक चालक की मौत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की छाबीन कर रही है।
स्वजनों के चीत्कार से सदर अस्पताल परिसर हुआ गमगीन
जीबी नगर के माधोपुर जिन बाबा के समीप 227 ए पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मुफस्सिल थाना के टड़वा निवासी सुजीत कुमार राम की मौत हो गई जबकि उसका साथी विश्राम राम घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दोनों के स्वजन सदर अस्पताल पहुंच गए। स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के लोग स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।