परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के अरजल गांव में सोमवार की दोपहर शौचालय निर्माण को ले दो सगे पट्टीदारों में मारपीट हो गई। इस दौरान मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरजल गांव निवासी जगत किशोर महतो और उनकी पत्नी निर्मला देवी अपने निजी जमीन में मिस्त्री एवं मजदूर लगा शौचालय बनवा रहे थे। इसी बीच दोपहर उनके पट्टीदार ने तेजधार हथियार एवं लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान किशोर महतो की पत्नी निर्मला देवी तथा पुत्री करिश्मा कुमारी (18) एवं प्रियंका कुमारी (22) गंभीर रूप से घायल हो गई। उक्त हमलावरों ने घर पर जमकर रोड़ेबाजी की। हाे हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे तभी सभी आरोपी फरार हो गए। इस घटना में जगत किशोर को भी हल्की चोटे आई। इस संबंध में घायल निर्मला देवी ने एसपी एवं थानाध्यक्ष को आवेदन भेजकर कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। दिए गए आवेदन में पट्टीदार नंदलाल महतो, मुन्ना महतो, मुकेश महतो, रामावती देवी, शांति देवी एवं अन्य को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
शौचालय निर्माण को ले मारपीट, तीन घायल
विज्ञापन