परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पारसवा टोला गांव में रविवार को बगीचे से आम का पत्ता तोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों काे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में एक पक्ष कलामुद्दीन मियां (80) तथा दूसरे पक्ष के रमजान मियां (45) और उनकी पत्नी शामिल है। इस संबंध में दोनों पक्ष की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है। घटना के संबंध मेें कलामुद्दीन मियां ने बताया कि रविवार की सुबह करीब पांच बजे मेरे आम के बगीचे से हरा पत्ता तोड़ने की सूचना मिली। जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि गांव के ही रमजान मियां, उनकी पत्नी और खलद्दीन मियां, बाबुद्दीन मियां और शहाबुद्दीन मियां आम का पत्ता तोड़ रहे हैं। जब मैने मना किया तो वे सभी मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे तथा मेरी हत्या करने की नियत से मेरा गला दबाने लगे। साथ हीं मेरे पॉकेट में रखे पांच सौ रूपये भी छीन लिए। मेरे हो-हल्ला मचाने पर स्थानीय लोग मेरे पास पहुंचे तब मेरी जान बची। वहीं दूसरे पक्ष के रमजान मियां ने कलामुद्दीन मियां पर परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी
बगीचे से आम का पत्ता तोड़ने के विवाद में हुई मारपीट में महिला समेत तीन घायल
विज्ञापन