परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र अरंडा गांव में गुरुवार को आपसी भूमि विवाद को ले हुई चाकूबाजी में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल में गोरख महतो पिता सिताबलाल महतो, पत्नी विद्यावती देवी तथा पुत्र विशाल कुमार महतो शामिल है. सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बेहतर इलाज के लिये सीवान सदर अस्पताल ले गये. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सभी एक ही परिवार के है. गुरुवार को दूसरे पक्ष के मनन महतो के साथ आपसी भूमि विवाद को ले कहा सुनी हुई. इसी बीच मनन महतो, कन्हैया महतो दोनों पिता लालजी महतो तथा रंजन महतो पिता कन्हाई महतो ने मिलकर तीनों को ताबड़तोड़ चाकू मार कर घायल कर दिया.
जिससे गोरख महतो, विद्यावती तथा विशाल महतो गंभीर रुप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मनन महतो की मैरवा में कबाड़ की दुकान है. गुरुवार को अचानक मैरवा से आकर इस तरह का घटना का अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही एमएच नगर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिये सीवान भेजवाया. वहीं पुलिस के समक्ष ही सभी आरोपित इलाज कराने के बहाने फरार हो गये. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर में चल रहा है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि घायल का फर्दबयान आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी.