बस के धक्का से बाइक सवार सहित तीन घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को टोका नारायणपुर पुल के पास बस द्वारा बाइक सवार को धक्का मार दिया जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल तीनों नौतन थाना क्षेत्र के हरपुर गांव का इंद्र राजभर, साहपुर मठिया गांव के लाल बाबु साह एवं अवधेश राजभर बताय जा रहे हैं। लोगों द्वारा घायलों को दरौली पीएचसी लाने के लिए सैकड़ों बार एंबुलेंस के लिए फोन किया गया लेकिन जब एंबुलेंस नहीं आई तो लोगों द्वारा थाने को सूचना दी गई। इसके बाद थाना की गाड़ी पहुंच घायल तीनों लोगों को दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। रेफर के बाद लोग सिवान ले जाने लिए एंबुलेंस खोजने लगे तो एंबुलेंस तो पीएचसी में खड़ी थी परंतु चालक गायब था। चालक की खोज करने पर पता चला कि चालक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वकील सिंह चौहान के साथ निजी स्कॉर्पियो लेकर गुठनी गया हुआ है। उसके बाद लोगों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। लगभग एक घंटा के बाद चालक जब वापस आया तो तीनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। चालक के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वकील सिंह चौहान से पूछने पर बताया कि चालक राम विनोद यादव मेरे साथ नहीं गया था। एंबुलेंस छोड़ कहां गायब था इसके बारे में स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोविंद रथ बस रघुनाथपुर से दरौली आ रही थी और बाइक सवार तीनों थाना क्षेत्र के बलहूं गांव जा रहे थे कि टोका नारायणपुर पुल के पास बस द्वारा धक्का मार दिया।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali