परवेज अख्तर/सिवान: जिले में जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार में शनिवार की सुबह कार के धक्के से बाइक सवार बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कर पटना रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
		
घायल की पहचान शेखपुरा निवासी फरहान खान, नेहा खातून के रूप में हुई। स्वजनों ने बताया कि नेहा खातून डाक्टर के पास इलाज के लिए अपने देवर फरहान एवं अपनी बच्ची के साथ बाइक पर सवार होकर शहर आ रही थीं, तभी एक कार के चालक ने बाइक में धक्का मार दिया। इससे तीनों घायल हो गए।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














