- स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था
- मुफस्सिल, महादेवा व धनौती में तीन लोगों ने दम तोड़ा
- गंभीर रूप से घायल नुजबूल की इलाज के दौरान हुई मौत
- 01 घटना झुनापुर चौक व हकाम चौक के बीच हुई
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुघर्टनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना मंगलवार की शाम झुनापुर चौक व हकाम चौक के बीच हुई है। इस घटना में महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी स्व. सुरेश पाठक के 45 वर्षीय पुत्र सुभाष पाठक की मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि सुभाष पाठक बाइक पर सवार होकर हकाम हाईवे पर कहीं जा रहे थे, इसी दौरान अचानक नीलगाय कूद गयी। जिससे वे सड़क पर गिर गए और बुरी तरह से घायल हो गए।
दूसरी घटना मंगलवार की शाम की है जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर से जुड़ी बतायी जा रही है। इस सड़क हादसे में रसूलपुर निवासी बार्जून यादव की पत्नी बचनी देवी की मौत हो गयी है। बताया जाता है कि बचनी देवी जब अपने घर से निकल रही थी इस दौरान तेज गति से आ रहे एक वाहन की चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी। हादसे के बाद मौके से वाहन चालक अपनी अपना वाहन लेकर फरार हो गया। तीसरी घटना शुक्रवार की है जो धनौती थाना क्षेत्र के खगौरा गांव की है। इस घटना में इलाजरत स्थानीय निवासी नुजबूल हक ने बुधवार को दम तोड़ दिया है। बताया जाता है कि साइकिल सवार नुजबूल को गांव में ही बाइक से धक्का लगा था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराके उनके परिजन को सौंप दिया है।