परवेज अख्तर/सीवान: नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला टोली हनुमान मंदिर से चोरों ने मंदिर के पीछे के दरवाजे की ताला काट हनुमान जी की मुकुट व कवच की चोरी कर लिया. लोगों को यह खबर उस समय मिली जब पुजारी व सफाई कर्मी मंदिर में साफ सफाई के लिए गये. मंदिर के व्यवस्थापक शम्भू दत्त शुक्ला से मिली जनकारी के अनुसार सुबह तकरीबन पांच बजे मंदिर के सफाई कर्मी लक्ष्मी साहऔर मंदिर का पुजारी नीतीश दुबे ने बताया कि मंदिर के पिछले गेट का ताला और गर्भ गृह का ताला चोरों ने काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद लोगों ने मंदिर में प्रवेश कर देखा तो हनुमान जी के चांदी का मुकुट व कवच नहीं थे. जिसके बाद जैसे ही यह खबर मुहल्लों में फैली तो लोगो का हुजूम जमा हो गया.
लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होनी लगी इसके बाद सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस जांच में जुट गई. इधर मंदिर के व्यवस्थापक शम्भूदत्त शुक्ला ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. चोरी की घटना के बाद पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच कर आगे की कार्रवाई करते हुए घटना के तीन घंटे के अंदर मंदिर से चोरी हुए सामनों के साथ दो चोरों को एक शुक्लटोली व एक रामनगर से गिरफ्तार कर लिया जबकि अभी दो चोर फरार है. जिसके बाद दोनों युवकों से काफी पूछताछ की गई. उन्ही की निशानदेही पर छापेमारी शुरू की गई और पुलिस को तीन घंटे के अंदर सफलता हासिल हो गयी. चोरी हुई चांदी मुकुट व कवच साढ़े चार किलों का था और उसकी कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है.