परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी क्षेत्र रामदेव नगर स्थित एक बंद घर से अज्ञात चोरों ने नकदी सहित करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। जिस घर में चोरी की घटना हुई है उस घर में परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। इसी बीच घर को बंद देख चोरों ने मौके का फायदा उठाया और घटना को अंजाम दिया। मकान मालिक अश्वनी कुमार ने बताया कि में अपनी ससुराल पत्नी व लड़की सहित फतेहपुर गया था। घर पर भतीजा था वहां करीब 12 बजे दिन में होटल से खाना लाने गया और जब वापस एक बजे आए तो देखा कि मेरे घर का ताला टूटा हुआ है, इसके बाद उसने इसकी सूचना फोन पर मुझे दी। जब मैं घर में गया तो अलमारी से करीब 69 हजार नगदी व पत्नी का जेवरात आठ अंगुठी,दो सोने की चेन, कान की बाली तीन जोड़ा व 12 जोड़ा पायल करीब ढाई लाख रुपये कीमत के गायब थे। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, सूचना पर भी पुलिस जांच को नहीं आई। वहीं भारत स्काउट गाइड के जिला आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि इधर के लोगों छठ में में अपने अपने घर जाते हैं बहुत से घर बंद रहते हैं, पुलिस को गश्त बराबर करना चाहिए। चोरी होने के बाद भी अभी तक पुलिस जांच करने नहीं आई।
बंद घर से एक घंटे में तीन लाख की चोरी
विज्ञापन