परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा एमएच नगर पुलिस ने बिती संध्या दपनी में छापेमारी कर तीन लीटर देशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि दपनी बाजार के दक्षिण में घास में छिपाकर रखे तीन लीटर देसी शराब को पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने शिवजी महतो पिता बुनिलाल महतो को अभियुक्त बनाकर तलाश कर रही है.
विज्ञापन

















