परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपलगंज मुख्य मार्ग स्थित शेखपुरा बाजार में बुधवार की दोपहर एक चिकित्सक के क्लीनिक पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने देसी कट्टा से हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। अपराधियों ने चिकित्सक से 15 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है और तीन दिन में राशि नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी। अपराधियों ने अपने को जेल में बंद सावना निवासी सद्दाम हुसैन के गैंग का सदस्य बताया है। इस संबंध में चिकित्सक योगापुर निवासी डॉ. योगेंद्र प्रसाद ने बुधवार को थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चिकित्सक के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपराधियों की पहचान कर शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। बताया जाता है कि डॉ. योगेंद्र प्रसाद बुधवार को करीब एक बजे अपने क्लीनिक पर बैठे थे, तभी उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को जेल में बंद सद्दाम के गैंग का सदस्य बताते हुए चिकित्सक से 15 लाख रुपए तीन दिन के अंदर देने को कहा, रुपए नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दी। थोड़ी देर के बाद उनकी क्लीनिक के बाहर अज्ञात तीन नकाबपोश अपराधी बिना नंबर की बाइक से आए और हवाई फायरिंग करने लगे। गोली की आवाज सुनकर अफरातफरी मच गई। फायरिंग की घटना के कुछ देर बाद पुनः डॉ. योगेंद्र प्रसाद के मोबाइल पर फोन आया कि अब यहीं गोली शरीर पर चलेगी। 15 लाख रुपया तीन दिन के अंदर जल्दी से दे दो। इस संबंध में उन्होंने थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है।
बड़हरिया में नकाबपोश तीन अपराधियों ने की फायरिंग
विज्ञापन