परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के हसनपुरा प्रखंड स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज सहुली के खेल मैदान में आयोजित दसवीं हॉकी बिहार राज्य सब जूनियर बालक चैंपियनशिप के दूसरे दिन सोमवार को तीन मैचों को खेला गया। पहला मैच बीएन मेहता एकेडमी मुजफ्फरपुर बनाम बक्सर के बीच मैच खेला गया। जिसमें बीएन मेहता एकेडमी मुजफ्फरपुर ने 2-0 से जीत दर्ज की। वही दूसरा मैच पटना बनाम भोजपुर के बीच में खेला गया। जिसमें पटना की टीम 4-0 से जीत दर्ज की। वही तीसरा मैच वैशाली एवं सारण के बीच खेला गया। जिसमें सारण ने वैशाली को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच के मुख्य अतिथि विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनौर के निदेशक विलास गिरी एवं विशिष्ट अतिथि माझा पंचायत के मुखिया राम पुकार चौहान थे। इन दोनों अतिथियों के साथ सीवान के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व आयोजन समिति के मार्गदर्शक रामाकान्त पाठक व भायजुमो प्रदेश कार्य समिति के सदस्य संजय पाठक ने मैदान के बीचो-बीच जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तथा उन्हें अच्छे खेल प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी। इस इस मैच में राष्ट्रीय अम्पायर रवी रौशन, शंभू प्रसाद, अनुराग कुमार हॉकी सीवान के संयोजक संजय पाठक, राष्ट्रीय खिलाड़ी, हॉकी सीवान के सहायक कोच विवेक कुमार सिंह, संजीव कुमार के अलावे बिट्टू तिवारी, राजेश भारती, हरिशंकर पाठक, नरेंद्र मिश्र उर्फ भोला, मनोज कुमार यादव उपस्थित थे।
बिहार राज्य सब जूनियर हॉकी बालक चैंपियनशिप के दूसरे दिन तीन मैच खेला गया
विज्ञापन