हुसैनगंज में मुखिया के घर अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी पंचायत की मुखिया ज्योति देवी के घर अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने शनिवार की देर शाम हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक 9 एममए का पिस्टल व तीन गोली, एक 7.65 एमएम का पिस्टल व तीन गोली तथा 315 बोर का एक कट्टा व एक गोली बरामद की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सराय ओपी क्षेत्र के मखदुम सराय निवासी विक्रमजीत गुप्ता उर्फ झिंगना, पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी अंगज मिश्रा व आंदर थाना क्षेत्र के भरौली निवासी अजीत कुमार उर्फ अमर के रूप में हुई है।

WhatsApp Image 2023 03 12 at 8.32.39 PM

गिरफ्तार बदमाशों में शामिल विक्रमजीत गुप्ता उर्फ झिंगना व अंगद मिश्रा का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है। उक्त दोनों बदमाशों के विरुद्ध नगर थाना व गोपालगंज के माझागढ़ थाना में कई मामले दर्ज हैं।

विश्वकर्मा बिंद के साथ कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी :

एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने मामले में प्रेस वार्ता कर बताया कि शनिवार को हुसैनगंज थाना को गुप्त सूचना मिली कि बघौनी पंचायत की मुखिया ज्योति देवी के घर पर कुछ बदमाश एकत्रित हुए हैं,जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देन की योजना बना रहे हैं।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु मुफस्सिल अंचल पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पड़ित के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मुखिया ज्योति देवी के घर पर छापेमारी का आदेश दिया गया। इस दौरान पुलिस की भनक लगते ही तीनाें बदमाश भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान उक्त तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान तीनों बदमाशों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र व कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने मुखिया पति विश्वकर्मा बिंद के साथ मिलकर जिले के विभिन्न स्थानों पर पूर्व में कई आपराधिक घटनाओं की बात स्वीकारी है।