परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सलोनेपुर में बुधवार की रात्रि लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गश्त में निकली थाने की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा एवं कारतूस बरामद की गई है। पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के रेनुआ बाइपास स्थित दाहा नदी पुल पर 25 जनवरी की देर शाम लूट में असफल होने पर रिचा गैंस एजेंसी के स्टोर कीपर अमित कुमार सिंह को गोली मार कर घायल करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बताया जाता है कि थाने की टीम ने बुधवार की रात्रि करीब 10 बजे सलोनेपुर निवासी संतोष कुमार राम के घर पर छापेमारी की जहां पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल तथा तीन कारतूस बरामद की गई।
गिरफ्तार बदमाशों में सलोनेपुर निवासी संतोष कुमार राम,दक्षिण टोला निवासी साजिद अली व तीसरा रामनगर निवासी अंकुश कुमार सिंह है। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तीनों बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे सभी लूट व छिनतई की योजना बनाने के लिए संतोष के घर एकत्रित हुए थे। तीनों बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें गुरुवार को जेल भेजा गया। बताया कि 25 जनवरी की देर शाम लूट में असफल होने पर दो बदमाशों द्वारा रिचा गैंस एजेंसी के गोदाम के स्टोर कीपर अमित कुमार सिंह को गोली मारने की बात संतोष कुमार राम ने स्वीकार किया है। उसने इस कांड में और बदमाशों का नाम बताया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।