सीवान में मोबाइल टावर के केबिन में गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग झुलसे

0

परवेज़ अख्तर/सीवान. जिले के हुसैनगंज बाजार स्थित एक मोबाइल टावर के केबिन में गैस सिलेंडर का छोटा सिलेंडर फटनके के बाद लगी भयंकर आग में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद ढुलसे तीनों लोगों को बाहर निकाला एवं उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया। हालांकि राहत एवं बचाव कार्य के दौरान स्थानीय पुलिस से लोगों की हल्की नों-झोंक भी हुई।घायलों में बुलेट कुमार सिंह,रमेश सिंह तथा अनिल कुमार श्रीवास्तव है। बुलेट सिंह एवं रमेश सिंह पुत्र व पिता है। तीनों लोग दरौंदा थाने के करतालपुर गांव के रहने वाले है। झाटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर करीब बारह बजे तीनों लोग केबिन के अंदर थे। खराब हुए डीजी सेट का रिपेयरिंग इंजीनियर द्वारा किया जा रहा था.इसी दौरान केबिन में रखा छोटा सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटनके बाद शार्ट सर्किट होने से केबिन में आग पकड़ लिया। केबिन में रखे दुसरे बड़े सिलेंडर एवं डीजल ने आग को और फैलने में मददद किया। तेज आवाज व आग की लपटों को देखकर स्थानी लोग एवं पुलिस मौके पर पहुंची तथा झुलसे तीनों लोगों को बहार निकालकर हुसैनगंज पीएचसी में भरती कराया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

siwantowerblast

उसके बाद उन्हें सीवान सदर अस्पताल लाया गया.सुत्रों की बात पर यकीन करें तो बताया जाता है कि बुलेट सिंह ने अपने पिता को खाना बनाने के लिए बड़े गैस सिलेंडर से छोटे अप्रमाणिक सिलेंडर में गैस भरी थी तथा बड़ा सिलेंडर भी वहीं रख दिया था.रमेश सिंह ने अपने पुत्र को टावर पर फोन कर बुलाया कि वह आकर बड़े सिलेंडर को घर ले जाए। क्योंकि मोबाइल कंपनी के कोई अधिकारी टावर का जांच करने आने वाले थे। लेकिन अधिकारी के आने के पहले ही क्षमता से अधिक भरे गए छोटा गैस सिलेंडर फट गया तथा आग पकड़ लिया। इधर घायल तीनों लोगों की हालत चिंता जनक होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।