सिवान में मास्क की अनदेखी पर शहर की तीन दुकानों को प्रशासन ने किया सील, ठोका जुर्माना

0

परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई नियम-कानून लागू किए हैं. लोगों से इसको पालन करने के लिए अनुरोध भी किया है. मगर फिर भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन ने शहर के गोपालगंज मोड़ पर एएसडीओ अभिषेक चंदन, सदर वीडियो रमेन्द्र कुमार, नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित के नेतृत्व में मास्क व हेलमेट की जगह- जगह चेकिंग कर बिना मास्क वाले लोगो से पचास रुपये की दर से जुर्माना वसूल किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी के साथ पुलिस के अधिकारी व जवानों ने शहर के मुख्य मार्ग स्थित सभी दुकानों में जाकर दुकानदारों व ग्राहकों द्वारा मास्क पहना गया है या नहीं, सामाजिक दूरी का पालन हो रहा है या नहीं, दुकान में सैनिटाइजिंग की व्यवस्था, कोरोना नियम का पालन की जांच की. इस दौरान थाना रोड में तीन दुकानों को कोरोना नियम का उल्लंघन करने के आरोप में 24 घण्टे के लिए सील कर दिया. जिन दो दुकान को सील किया गया उनमें एक फुटवेयर, एक पारचून और एक अन्य दुकान शामिल है. वहीं कुछ दुकानदारों को नियम पालन नहीं करने पर जुर्माना वसूला गया