लखनऊ में रईस खान से ताल्लुक रखने वाले सीवान के तीन शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0
  • कार्रवाई के दौरान भागने के क्रम में पुलिस ने पैर में मारी गोली
  • पुलिस के अनुसार, तीनों का रईस खान गिरोह से है ताल्लुक

परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
पड़ोसी राज्य यूपी की राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में रविवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने सीवान के तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार तीनों का ताल्लुक सीवान के रईस खान से है.तीनों लखनऊ पीजीआई इलाके में वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में वांछित चल रहे थे. पुलिस तीनों बदमाशों के पास से पिस्टल,तमंचा और बाइक बरामद की है.घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कैंट इलाके में लोको तिराहे के पास बिहार के सीवान जिले के तीन शूटर्स देखे गए हैं,जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं.मुखबिर की इस सूचना के बाद पुलिस के साथ डीसीपी पूर्व की अगुवाई में मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की गई.जिसके बाद एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.जहां पुलिस की तरफ से आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी और तीनों घायल हो गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वीरेंद्र ठाकुर हत्याकांड में वांछित थे तीनों

डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि तीनों बदमाश पिछले महीने पीजीआई इलाके में वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में वांछित थे. बताया कि घायल बदमाशों की पहचान कासिफ, मुन्ना और फैज़ल के रूप में की गयी है.कासिफ के बाएं पैर, मुन्ना के दोनों पैर और फैज़ल के दाएं पैर में गोली लगी है. तीनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.बदमाशों के कब्ज़े से पिस्टल, तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है.पकड़े गए अपराधियों में कासिफ सीवान नगर थाना क्षेत्र के अड्डा नंबर-2 के समीप चिक टोली मोहल्ले का है.वही दूसरा अपराधी मुन्ना सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर का निवासी है. तीनों रईस खान गिरोह के सदस्य बताये जा रहे है. डीसीबी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक कासिफ, फैसल और मुन्ना तीनों ने मिलकर फिरदौस के साथ रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर को घर में घुसकर गोलियां मारी थी. तीनों फिरदौस के साथ वीरेंद्र के घर में घुसे थे और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.किरण ठाकुर हत्याकांड का मास्टरमाइंड बिट्टू जायसवाल सोमवार को कैंट इलाके में ही हुए पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था. इस हत्याकांड में पुलिस अभी मुख्य आरोपी फिरदौस और वीरेंद्र ठाकुर की पहली पत्नी प्रियंका की तलाश कर रही है.