परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के गड़वार गांव में बुधवार की रात आग लगने से तीन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी में एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई है। पीड़ितों में श्रीराम शर्मा, भगवान शर्मा व रामजन्म शर्मा हैं। समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था। पीड़ितों ने बताया कि बुधवार की रात्रि करीब नौ बजे चूल्हे पर खाना बनाकर महिलाएं ज्यों ही घर के बाहर आईं, तब तक अचानक झोपड़ी में आग गई। इधर आग की लपटें देख महिलाओं ने शोर मचाया,लेकिन तब तक आग ने नजदीक के दो अन्य झोपड़ी को अपने आगोश में लिया। आग की लपटें देख ग्रामीण काफी संख्या में एकत्रित होकर उसे बुझाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक तीन झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। पीड़ितों ने बताया कि अगलगी की घटना में झोपड़ी में रखा नकदी रुपये, बिस्तर, कपड़ा, चारपाई, चौकी, अनाज सहित तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। अगलगी की सूचना पर मुखिया रवींद्र बैठा पहुंच पीड़ित परिवार से मिल हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस संबंध में सीओ आनंद गुप्ता ने बताया कि अगलगी में क्षति के आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। क्षति के आकलन के बाद आपदा राहत कोष से सहायता मुहैया कराई जाएगी।
दरौली के गड़वार गांव में अगलगी में तीन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख, लाखों की क्षति
विज्ञापन