नहाने के दौरान तीन किशोरियां डूबी, एक की मौत, दो की तलाश जारी

0

एनडीआरएफ की टीम दोनों किशोरियों की करती रहीं खोजबीन

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के नजदीक झोर चंवर में मंगलवार की शाम स्नान करने करने गई तीन किशोरियों की गहरी पानी में डूब गई. जिसमें एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई हैं. मृतिका की पहचान जलालपुर गांव निवासी जीतन मांझी की 12 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में हुई हैं. वही बाकी के दो किशोरीयों की तलाश देर शाम तक जारी रहीं. दोनों बच्चियों की पहचान राजदेव मांझी की पुत्री अनिशा कुमारी (10) व जयनारायण महतो की पुत्री रीता कुमारी (10) के रूप में हुई हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर चंवर में बच्चियों के डूबे होने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गया. जानकारी मिलते ही उनके परिजन व्याकुल हुए चंवल की तरफ दौड़ने लगे. इसके बाद गांव के दर्जनों लोगों ने पोखरे में डूबी हुए बच्चियों की तलाश के लिए खोजबीन शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि जहां जलालपुर गांव निवासी जीतन मांझी की 12 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी की शव पुल से तकरीबत पांच मीटर की दूरी पर मिला.

इधर घटना की सूचना मिलते ही दरौंदा अंचलाधिकारी पारसनाथ राय एवं थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह ने मौके पर पहुँचकर किशोरियों की तलाशी के लिए के गोताखोरों की ममद ली.हालांकि काफी कुछ घंटों तक खोजबीन के बावजूद भी देर शाम तक दोनों किशोरियों का पता नहीं लगाया जा सका. जिसके बाद अंचलाधिकारी ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर किशोरियों की तलाश के लिए सूचित किया. घटना के कुछ घंटों के बाद पहूंची एनडीआरएफ की टीम ने अपने तरीक़े से चंवर में डूबी हुई किशोरियों की तलाश शुरू किया. जिसमें कई घाटों तक किशोरियों की खोजबीन जारी रहीं.