परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर-टारी मुख्य मार्ग स्थित महानगर गांव के समीप कसाढ़ के पुल पर मंगलवार की सुबह तीन किशोर नहाने के क्रम में डूब गये. पुल के तेज धार में तीनों किशोर फंस गए. जिससे तीनों किशोर पानी में डुब गये. हालांकि पास में कुछ मल्लाह मछली मारने के लिए जाल लगा रहे थे, तभी उनकी नजर डूबते हुए किशोरों पर पड़ी. आनन-फानन में मल्लाहों ने पानी में छलांग लगा दी. वह दो किशोरों को किसी तरह पानी से बचाकर बाहर निकाला. तब दोनों किशोर बेहोश हो गए थे. तीसरा किशोर पानी में डूब गया. कहीं उसका अता-पता घंटों तक नहीं चला. मौके पर पहुंचे चैनपुर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार व सीओ इंद्रवंश राय पहुंच एनडीआरएफ टीम को खोजबीन में लगवाया.
इधर डूबने के दो घंटे बाद किशोर के शव को पानी से बरामद किया गया. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. महिलाओं के चीख-पुकार से पूरे चैनपुर बाजार में मातमी सन्नाटा पसर गया. जानकारी के मुताबिक चैनपुर ओपी थाना अंतर्गत चैनपुर बाजार निवासी इकबाल हाशमी के 17 वर्षीय पुत्र फिरोज हाशमी अपने दोस्तों के साथ कसाढ़ में नहाने के लिए सुबह दस बजे घर से गया हुआ था. तभी यह घटना घट गई. घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. मृत किशोर की मां अफसाना खातून बेटे की मौत के बाद रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी.
इसी वर्ष फिरोज मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास हुआ था. पिता इकबाल हाशमी बेटे को पढ़ा कर पुलिस अफसर बनाना चाहते थे. दो बहन में सबसे छोटा फिरोज था. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर निवासी पैगंबर हाशमी के 16 वर्षीय पुत्र राजा व मड़ई मियां के 17 वर्षीय पुत्र शहाबुद्दीन का इलाज चैनपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. जबकि मडई मियां के पुत्र शहाबुद्दीन का अब भी नाजुक स्थिति बतायी जा रही है.