चोरी से आक्रोशित व्यवसायियों ने किया सड़क जाम

1
sadak jaam

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा में मंगलवार की रात एक फोटो स्टूडियो के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लोगों को बुधवार की सुबह उस समय हुई जब दुकानदार अपनी दुकान को खोलने पहुंचा। यहां आने के बाद दुकान के शटर का ताला टूटा देख उसने इसकी जानकारी आसपास के दुकानदारों को दी। इसके बाद सभी व्यवसायी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित व्यवसायियों और ग्रामीणों ने मैरवा- सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर दो घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी तितरा बाजार में लगातार हो रही चोरी से काफी नाराज थे। उनकी शिकायत थी कि पुलिस प्रशासन चोरी की घटना को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहा है। वे रात्रि गश्त बढ़ाने, एक पुलिस चौकी बनाने, तितरा बाजार में अब तक हुई चोरी की घटना के संलिप्तों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मैरवा प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार और थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला वहां पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर आवागमन बहाल कराया। दो घंटे तक सड़क जाम किए जाने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थीं। वाहनों पर सवार यात्री उतर कर एक तरफ से दूसरी तरफ पैदल जाने की कोशिश करते देखे गए। सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे आरवाईए के जिला सचिव सुजीत कुमार कुशवाहा, उप मुखिया विकास राय, सोनू श्रीवास्तव, कृष्णा सिंह, प्रमोद राय ने कहा कि विगत एक महीने के अंदर तितरा बाजार में कई दुकानों में चोरी हो चुकी है। पहले तितरा बाजार के निकट पंचायत भवन में पुलिस चौकी थी, जिससे व्यवसायी ग्रामीण सुरक्षित महसूस करते थे, लेकिन कुछ वर्षों पहले पुलिस चौकी वहां से हटा लिया गया। इसके बाद हमेशा यहां कोई न कोई आपराधिक घटना होती रहती है। इसलिए यहां पुलिस चौकी बहाल की जाए। उधर सड़क जाम समाप्त होने के बाद सोनू स्टूडियो के मालिक सोनू कुमार उर्फ अमरजीत ने मैरवा थाना में आवेदन देकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे मंगलवार की देर शाम अपना स्टूडियो बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन जब लौटे तो उनके स्टूडियो के शटर का ताला टूटा हुआ था और शटर उठा हुआ था। जब वे अंदर गए तो सामान तितर-बितर पड़ा देखा। उन्होंने देखा कि होम थिएटर समेत स्टूडियो का कई कीमती सामान चोरी कर ली गई है। विदित हो कि एक सप्ताह पहले भी तितरा बाजार के अंकेश कुमार की मोबाइल दुकान और अब्बास अंसारी के कपड़ा दुकान का एक ही रात में ताला तोड़ लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गई थी। इसकी भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लेकिन चोर का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा सकी। एक हफ्ता बाद ही एक बार फिर चोरी की घटना ने तितरा बाजार के व्यवसायियों के आक्रोश को उबाल पर ला दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

1 COMMENT

  1. परिवार नियोजन, परिवार का आकार छोटा करना नहीं है, तो क्या है?
    तथा कथित नेता, ऐसे ही लोगो को, मुर्ख
    बनाते हैं.
    जबतक लोग, जाति, धर्म आदि में, बंटे रहेंगे,
    मूर्ख बनते रहेंगे, ये अपनी सात पीढियों का
    इंतजाम करते रहेंगे।
    कल का गरोबो का मसीहा, आज का अरबपति
    कैसे हो सकता है?????

Comments are closed.