परवेज़ अख्तर/सीवान:- शुक्रवार को गुठनी थाना क्षेत्र के डरैला गांव में ठनका (वज्रपात) गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। मृतक डरैला गांव निवासी कन्हैया राम बताया जाता है। जबकि घायल प्रभु राम का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुठनी में चल रहा है। मालूम हो कि डरैला निवासी कन्हैया राम (40) किसी के खेत में मजदूरी करने गया था कि अचानक तेज वर्षा में कड़क के साथ ठनका गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कन्हैया राम के साथ में ही काम कर रहे प्रभु राम ठनका की चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुठनी में चल रहा है। मृतक कन्हैया राम को एक पुत्र अभिमन्यु (17) और चार बेटियां हैं जिसमें सबसे बड़ी बेटी पूजा (25) की शादी हो चुकी है। बाकी अमृता (12), ऋतु (8) और सबसे छोटी पूनम (6) है। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पत्नी जगरोशनी देवी, पुत्र और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग परिजनों का सांत्वना देने में जुटे हुए हैं। सीओ विजय कुमार तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आपदा के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
वज्रपात से मजदूर की मौत, एक घायल
विज्ञापन