पान मसाला की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कसा नकेल

0
police

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले में प्रतिबंध के बावजूद पान मसाला की बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रशासन ने बुधवार को कड़ा रुख अपनाया। विभिन्न पान एवं राशन दुकानों पर छापेमारी की गई और जुर्माने की वसूली हुई। इससे पान मसाले की बिक्री करने वालों में हड़कंप मचा रहा। वहीं नगर परिषद के कर्मियों ने प्रतिबंध के बावजूद पॉलीथिन बैग के उपयोग एवं उसमें सामानों की बिक्री को ले छापेमारी की जहां से 2800 रुपए जुर्माना के रूप में वसूली की गई। यह छापेमारी नगर परिषद कर्मचारी किशनलाल के नेतृत्व में शहर के सब्जी मंडी, गल्ला मंडी में पॉलीथिन को ले छापामारी की गई। सदर बीडीओ रमेंद्र कुमार के नेतृत्व में श्यामपुर, बाघरा, गोपलापुर आदि बाजारों में गुटखा दुकान पर छापामारी की गई जिसमें 13 दुकानों से 2600 रुपए की जुर्माना के रूप में वसूली की गई। मैरवा बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा छापेमारी कर 9 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया और उन्हें आगे के लिए हिदायत दी गई कि अगर वे आदेश का उलंघन करते हैं तो उनकी विरुद्ध दंड प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने 10 दुकानों पर छापेमारी की गई। इनमें से 9 दुकानदारों पर दो-दो सौ रुपया का जुर्माना वसूला गया। उन्हें ऑन द स्पॉट जुर्माना की राशि वसूल कर रसीद दिए गए। उन्होंने कहा कि छापेमारी से संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद पान मसाले (तंबाकू) बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी सूचना फैलते ही संबंधित अधिकांश दुकान बंद कर दी गई थी। लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के मदारपुर बाजार में बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी एवं ओपी प्रभारी पन्ना लाल यादव संयुक्त रूप से पान मसाला दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान गुटखा की बिक्री पर कई दुकानदारों से दो-दो सौ रुपए की वसूली की गई। पकड़े गए दुकानदारों में रामनाथ चौरसिया, हबीबुल मियां, सूरज प्रसाद भगत, सुमित ठाकुर शामिल है। वहीं रघुनाथपुर में थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने एसआइ नित्यानंद सिंह सहित दर्जनों पुलिस बल के साथ बुधवार को गुटखा दुकानों मेंछापेमारी कर आठ दुकानों चार सौ रुपए का फाइन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali