परवेज अख्तर/सिवान : जिले के 44 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार से शुरू होने वाली वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर सदर प्रखंड के सभागार में वीक्षकों को डीईओ चंद्रशेखर राय की उपस्थित में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बोर्ड द्वारा कदाचार मुक्त, स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में दिए गए गाइड लाइन को विस्तार से बताया गया। परीक्षा के दौरान केंद्र में प्रवेश से पहले तथा केंद्र के अंदर परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में कई निर्देश दिए गए। इसके बावजूद किसी केंद्र पर गड़बड़ी उजागर होती है, तो इसके लिए वीक्षक व केंद्राधीक्षक को जिम्मेवार माना जाएगा। परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले ही सभी परीक्षार्थियों को जांच कर इंट्री करा लेना होगा। इसके लिए सभी कर्मी सात बजे ही केंद्र पर पहुंच जाएंगे। केंद्र के अंदर जूता, मोजा, मोबाइल, इलेट्राॅनिक डिवाइस आदि ले जाने पर पाबंदी रहेगी। महिला परीक्षार्थियों के केंद्र पर महिला वीक्षक की तैनात रहेगी। केंद्र पर कनात लगा परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग करेगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था होगी। केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी कर्मी के पास मोबाइल नहीं होना चाहिए। शहर में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जबकि महाराजगंज में नौ परीक्षा केंद्र शामिल है। परीक्षा में 68 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। प्रशिक्षण में सभी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त वीक्षक शामिल थे।
कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए वीक्षकों को दिए गए टिप्स
विज्ञापन