परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा बाजार या मुख्य मार्गों में चोर दुकानों को निशाना बना रहे है. आये दिन बढ़ती चोरी की घटना से व्यवसायी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है. वही पुलिस इस बढ़ती चोरी की घटना को लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के मेन रोड श्रीनगर मुहल्ले में स्थित एमके टायर दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के टायर की चोरी कर ली है. घनी बस्ती और आस पास दर्जनों दुकान होने के बावजूद चोर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है.चोरो ने दुकान का ताला तोड़कर एक गाड़ी में टायर को रखकर ले गये है. पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.
इस घटना के बाद व्यवसायियो में काफी आक्रोश है. पुलिस की रात्रि गस्ती पर सवाल उठ रही है. पीड़ित दुकानदार गुठनी के करोम के सरकारी बंगरा गांव के मोहन यादव है. उसने इस मामले में थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार 22 मई की रात सात बजे दुकान बंद करके घर चले गये. सोमवार की सुबह जब दुकान खोलने गये तो ताला लटका हुआ नजर आया. जिसके बाद उसने दुकान खोला तो दुकान में रखे बाइक का टायर 60 पीस, बोलोरो का टायर 20 पीस तथा काउंटर में रखे 40 हजार रुपये की चोरी हुई थी. बताया कि कर्ज लेकर 2 लाख 23 हजार का टायर कुछ दिन पहले ही मंगाया था. अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी करवाई करते हुए टायर बरामदगी की गुहार लगाया है.