परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय के परिसर में सोमवार को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा तरवारा द्वारा शाखा प्रबंधक मणिकांत झा की देखरेख में बैंक ग्राहक और ग्रामीण जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से सतर्कता जागरुकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य सतर्कता अधिकारी मुंबई सुनील अरोरा, आंचलिक प्रमुख पटना डीपी खुराना, क्षेत्रीय प्रबंधक सिवान विकाश कुमार, डीपीएम सतर्कता विभाग मुंबई मिथलेश कुँवर, एलडीएम सिवान सुधीर कुमार, सतर्कता अधिकारी सिवान आलोक कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रिश्वत नही लेने और नहीं देने पर बल देकर कहा कि हर हाल में भ्रष्टाचार को मिटाना है, अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है तो उसकी सूचना अधिकारी को दें और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए आगे आएं।
इससे समाज अच्छा बनेगा और स्वच्छ समाज की उत्पत्ति होगी जिससे सभी का विकास होगा। उन्होंने कहा कि बैंक से जुड़े और व्यवसाय करें जिससे आपके साथ और लोगों को भी जुड़ने का मौका मिलेगा और ग्रामीण स्तर पर विकास होगा। इस मौके पर दिलीप कुमार तिवारी, किशोर कुमार पांडेय, लाल साहेब सिंह, नवीन सिंह, विकास सिंह, अजय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।