परवेज अख्तर/मांझा(गोपालगंज):- सोमवार को जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंचायत के वार्ड संख्या एम व्व्हि से मिलान करने का आदेश दिया। और साथ ही बैंक पासबुक का सत्यापन करने और वार्ड नल जल का फोटोग्राफ्स करने का भी निर्देश दिया ।शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन राशि के लाभार्थी को भुगतान की समीक्षा प्रखंड बार प्रखंड विकास पदाधिकारियों से की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रखंड में औसतन 700 से 800 की संख्या में शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन राशि का भुगतान करना है बैठक में डीडीसी ने बताया कि 84% भुगतान हो चुका है। बरौली प्रखंड में 1787 कुचायकोट में 2980 और सिधवलिया में 1054 शौचालय निर्माण का भुगतान बकाया है ।डीएम ने जियो टैगिंग के बाद वीडीयो के लॉगइन के आधार पर भुगतान करने का निर्देश देते हुए आगे कहा कि लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायतों में कैम्प करे।साथ ही आधार कार्ड आदि अपडेट करने का निर्देश दिया। बैठक में सदर एसडीओ उपेंद्र पाल डीपीएमयू सुभाष चंद्र पांडेय आदि मौजूद थे।
शौचालय की प्रोत्साहन राशि देने के लिए BDO करेंगे पंचायत में कैंप
विज्ञापन