परवेज अख्तर/सिवान : खसरा एवं रूबेला को लेकर गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को दारौंदा के आठ विद्यालय में करीब तीन हजार बच्चों का टीकाकरण करेगी। इस संबध में बीईओ अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को मध्य विद्यालय दारौंदा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, एनपीएस हरदियरा, वीणा मांटेसरी स्कूल, कोस्टल आवासीय विद्यालय, न्यू वीणा मांटेसरी स्कूल, उच्च विद्यालय धनौती एवं मध्य विद्यालय धनौती में 2882 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी रिंकू कुमारी, मुन्नी कुमारी, राजकुमारी देवी, सीमा देवी, मंजू कुमार सिन्हा, मुन्ना देवी, संजू कुमारी, संगीता देवी, राजपति देवी, इंदु देवी, शांति देवी, सोनमती देवी आदि की टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को हड़सर पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के 1757 बच्चे का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। 21 जनवरी को 2528 बच्चे का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि चेतना सत्र के दौरान खसरा एवं रुबेला के बारे में बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बताएं।
आज तीन हजार बच्चों को पड़ेगा खसरा-रूबेला का टीका
विज्ञापन