गोपालगंज के शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में आज होगा टीकाकरण

0
  • प्रत्येक वार्ड के 300 लाभार्थियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य
  • स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया माइक्रो प्लान
  • केयर इंडिया के सहयोग से होगा टीकाकरण

गोपालगंज: गोपालगंज नगर परिषद के सभी वार्डों में गुरुवार को विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। 28 वार्ड में टीकाकरण सत्र आयोजित कर 18 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जायेगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी 28 वार्डों में विशेष टीकाकरण आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक वार्ड में 300 लाभार्थियों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्य में सहयोगी संस्था केयर इंडिया के द्वारा सहयोग किया जायेगा। सीएस ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों और 18 से 44 वर्ष के युवाओं को टीके के प्रति जागरूक करने में स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों और जागरूकता दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी लगातार कोशिशों से वे लोगों को समझाने में कामयाब रहे कि कोरोना से बचने के लिए अभी टीका ही सबसे प्रभावी उपाय है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

टीका एक्सप्रेस भी दौड़ेगी

केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार को होने वाले टीकाकरण के दौरान टीका एक्सप्रेस भी चलेगी। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के साथ साथ जागरूक भी किया जायेगा। टीका एक्सप्रेस में ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। ताकि टीकाकरण के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा सके।

वैक्सीन को बनाएं सुरक्षा कवच

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं। इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। अब सरकार ने 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। इसलिए टीकाकरण के महत्व को युवा पीढी तक पहुंचाना आवश्यक है। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।

ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध

टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों को ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। इस केंद्र पर आकर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । इसके अलावा पहले से भी रजिस्टर्ड लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए लाभार्थियों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।

 ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार

  • एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
  • आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
  • दूरी बनायें रखने का हरसंभव प्रयास करें
  • साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
  • कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
  • सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें