रघुनाथपुर के व्यवसायियों ने दूसरे दिन भी बंद रखीं दुकानें

0
mang
  • ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में लूट की घटना का कर रहे विरोध
  • 65 लाख के जेवर और नगदी की दिनदहाड़े की गई थी लूट

परवेज अख्तर/सिवान: स्थानीय के बाजार के सभी व्यवसायियों ने रविवार को भी लूट की घटना के विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे बाजार के ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। तीन बाइक पर सवार होकर 6 नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने दुकानदार के सिर और पेट पर पिस्टल भिड़ाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे तो इस घटना से नाराज व्यवसायियों ने शनिवार की सुबह 9 बजे थाने के बाहर सड़क जामकर धरना पर बैठ गए थे। इसकी सूचना मिलने पर एसडीओ रामबाबू बैठा और एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय मौके पर पहुंच व्यवसायियों को समझा बुझाकर धरना खत्म कराया था। हालांकि, दुकानदारों ने शनिवार को पूरे दिन अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं। घटना के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे तो व्यवसायियों ने 12 दिसंबर दिन रविवार को भी अपनी दुकानों को बंद रखा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लगातार छापेमारी के बावजूद सफलता नहीं

अपराधियों की संभावित ठिकानों पर लगातार हो रही छापेमारी के बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। बीजेपी के जिला प्रवक्ता अविनाश कुमार यादव ने कहा कि पुलिस जल्द लूटकांड का पर्दाफाश करने का आश्वासन दे रही है। लेकिन, तीसरे दिन भी न तो अपराधी ही गिरफ्तार हुए न लूट के आभूषण व नगदी ही बरामद किया जा सका है। इधर बाजार के दुकानदारों ने कई दुकानदारों ने कहा कि सबकी सहमति से यह निर्णय हुआ है कि सोमवार से बाजार की दुकानें सामान्य रूप से खुलेंगी। हालांकि, पुलिस से हमारी मांगें जारी रहेगी।