ट्रैफिक प्रभारी शाहजहां खान ने वाहन चेकिंग के दौरान पिता-पुत्र को पीटा

0
traffic police ne ki pitai

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने किया हंगामा

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नगर थाना क्षेत्र के बाटा मोड़ समीप गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान पिता-पुत्र ने पुलिस पदाधिकारियों पर पिटाई का आरोप लगाया। घायल पिता-पुत्र के नाराज परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। करीब तीन से चार घंटों तक अस्पताल में परिजनों के हंगामे से लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। हंगामा के दौरान घायल के परिजनों व पुलिस में नोकझोक भी हुई। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने घायल पिता-पुत्र का इलाज करा उन्हें नगर थाना अपने संग लाया। जहां ट्रैफिक प्रभारी पर पिटाई का आरोप लगाते हुए परिजनों ने फिर से हंगामा किया। pitai बाद में नगर थाना इंस्पेक्टर के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। घायल नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बजाजी निवासी शंभू सोनी व उनका पुत्र मोहित कुमार है। शंभू सोनी ने बताया कि मैं एसी मैकेनिक हूं, काम से बाइक से निकाल था तभी बाटा मोड़ पर वाहन चेकिंग को देख जैसे ही मैं रुका, जवानों ने मुझे रोक कर बाइक का चाबी निकाल लिया, जब मैंने बाइक की चाबी मांगी तो मेरी पिटाई शुरू कर दी गई। यह देख मेरा पुत्र मोहित मुझे बचाने के लिए आया तो उसको भी लाठी से मार कर घायल कर दिया गया।sadar aspatal me hangama बाद में हमें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेरी गलती थी कि में हेलमेट नहीं पहना था। वहीं ट्रैफिक प्रभारी शाहजहां खान ने बताया कि बाटा मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रही थी। एक बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगाया था उसका फाइन किया जा रहा था तभी उन्होंने दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। नगर थाना को सूचना दी गई तो गश्त दल ने उन्हें पकड़ कर थाना लाया। मामले में देर शाम तक दोनों तरफ से कोई लिखित आवेदन नगर थाना को नहीं दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali