परवेज अख्तर/सिवान : दरौली सरयू नदी पर बने पीपापुल के सहारे शनिवार को पुन: आवागमन फिर से शुरू हो गया। इससे बिहार के सिवान जिले के दक्षिणाखंड एवं यूपी के सीमावर्ती गांवों के लोगों द्वारा एक-दूसरे के तरफ आना-जाना शुरू हो गया। बिहार एवं यूपी के सीमावर्ती लोग आवागमन को ले राहत महसूस कर रहे हैं। यह पीपा पुल बिहार एवं यूपी के सीमावर्ती लोगों के लिए लाइफ लाइन है। इस पीपा पुल के सहारे दोनों प्रदेशों के लोगों के लिए आने-जाने के लिए 10 से 50 किलोमीटर की दूरी असानी पूर्वक तय करते हैं, वहीं जब पीपा पुल हटा दिया जाता है तो 10 से 50 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 150 से 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जानकारी है कि विगत 20 दिनों से सरयू नदी में लगातार हो रही जल स्तर में वृद्धि एवं गत तीन मई को आई तेज आंधी एवं पानी से नदी की धारा में तेज बहाव होने से पीपा पुल ध्वस्त हो गया, जिससे बिहार एवं यूपी के बीच आवागमन बंद हो गया। यूपी के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पीपा पुल की मरम्मत के लगभग 10 दिन बाद दुबारा पीपा पुल से आवगमन चालू हो गया, हालांकि लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा पीपा पुल को सील कर दिया गया है, इस कारण इस पुल पर रविवार की सुबह से शाम तक आवागमन पूरी तरह ठप रहेगा।
सरयू नदी पर पीपा पुल के सहारे आवागमन पुन: चालू, बिहार व यूपी के बीच आवगमन शुरू
विज्ञापन