परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय बैठक अस्पताल प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में हुआ। बैठक के दौरान आश्विन पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई. आशा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी गई. इसके अलावे पोलियो उन्मूलन, कोरोना जांच, टीकाकरण, धात्री एवं प्रसूति महिला का जांच इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई. सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में घूम कर लोगों को जागरूक करने तथा समय पर जांच कराने के लिए कहा गया.
बैठक के दौरान डॉ जयश्री, ब्लॉक मैनेजर केयर इंडिया चंदन सिंह, आईसीटी कोऑर्डिनेटर एमडी जीशान, एनएम नीतू कुमारी, सुगंधि कुमारी, माला कुमारी, मंजू सिंह, रंजू प्रसाद, निर्मला सिंह, रंजू कुमारी तथा आशा कार्यकर्ता सुनीला देवी, प्रतिमा देवी, संजू देवी, शांति देवी, बसंती देवी, अमृता देवी, मीना देवी, ममता देवी, प्रतिमा देवी, इत्यादि मौजूद रहे.