परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोनो वायरस से बचाव को देखते हुए विभिन्न प्रखंडों के अस्पतालों में गुरुवार को पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा आवश्यक सुझाव दिए गए। बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रभारी डॉ. कुमार रविरंजन की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण को ले बैठक हुई। बैठक में डॉ. देवेश द्वारा कोरोना वायरस क्या है?,संक्रमण के लक्षण क्या है?, संदिग्ध किसे कहेंगे?संदिग्ध मामलों में क्या करें? बचाव के मुख्य तरीके,खुद एवं अन्य को कैसे सुरक्षित रखें? मास्क के बारे में मार्गदर्शन, मास्क पहनते समय सावधानियां, बैठकों और सभाओं के संबंध में मार्गदर्शन, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मार्गदर्शन, क्या करें, अगर आप या आपके परिवार के सदस्य में कोरोना वायरस के लक्षण हो तो नहीं घबराने,अफवाहों से बचने आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर बीडीओ मो. आशिफ, सीओ मालती कुमारी सीडीपीओ उषा रानी मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह,मनरेगा पीओ नीरज कुमार पांडेय, बीएओ सूर्य कुमार राम, बीसीओ अजीत कुमार, डॉ. नेसार, डॉ मोनिका,अंबुबुज कुमार, सदर अनुमंडल के लोक निवारण पदाधिकारी संजय कुमार, चंदन कुमार, बीआरसीसी प्रदीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे। गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद पांडेय ने बताया की कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है।
उन्मुखीकरण की बैठक में कोरोना से बचाव को दिया गया प्रशिक्षण
विज्ञापन