जिलास्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यशाला में शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान:
शहर के वीएम हाई स्कूल में 28 वीं बाल विज्ञान जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन हाई स्कूल के प्राचार्य सैयद अलाउद्दीन ने किया। कार्यशाला में 14 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। शिक्षकों को मीट गुगल लिक प्रेषित करते हुए डीएवी महाविद्यालय के प्रो. मनोरंजन सिंह ने बाल विज्ञान व गूगल मीट से जुड़ी कई जानकारी दी। साथ ही जिले के सभी स्कूल के शिक्षकों को गुगल मीट से जुड़ने की अपील की। कार्यशाला में 14 स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। करीब दो सौ स्कूल के शिक्षकों को गूगल प्ले स्टोर में जाकर गूगल मीट का प्रशिक्षण दिलाने का लक्ष्य रखा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दो बच्चों का समूह बनाकर इन शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों को प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा गया। इसका प्रस्तुतीकरण दो-तीन माह बाद किया जाएगा। बच्चों से सतत जीवन के लिए पारंपरिक ज्ञान प्रणाली, निरुपण, विकास मॉडिलिग, सामाजिक नवाचार, उचित प्रौद्योगिकी आदि विषय पर प्रोजेक्ट तैयार कराया जाएगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने पत्र जारी कर 23 सितंबर को बाल विज्ञान कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश दिया था। चुनावी बैठक के चलते वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए।