जीविका दीदियों को दिया गया सब्जी उत्पादन का प्रशिक्षण

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में सोमवार को जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार नीरज की अध्यक्षता में जीविका दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सब्जी उत्पादन करने, इसके लिए मिल रहे अनुदानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण में 52 प्रकार की सब्जियों के उत्पादन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें जैविक खाद की मदद से कैसे हम बेहतर उत्पादन कर सकते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्हें बताया गया कि आप अपना उत्पाद बसंतपुर में देकर अपनी राशि प्राप्त कर सकते हैं। अन्य बाजार में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस मौके पर जिला फार्म प्रबंधक जीविका कृष्णा कुमार गुप्ता, प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीव कुमार, निदेशक, डॉ. पंकज कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक संजय कुमार, रजनी कुमारी, संजय कुमार, अशोक कुमार उमरावती देवी, गीता देवी, बिदु देवी, सिगारों देवी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, दुर्गा देवी, पूजा देवी आदि मौजूद थीं।